आठ साल की सेवा के बाद विदा हुए क्षेत्रीय निदेशक
कर्मचारी चयन आयोग के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने आठ साल की सेवा के बाद विदाई ली। वह अब उप महानिदेशक के रूप में दूरसंचार विभाग में रिपोर्ट करेंगे। उनके कार्यकाल में संदिग्ध पेपर लीक के कारण ऑनलाइन...
कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान आठ साल की सेवा के बाद मंगलवार को विदा हो गए। अगले कार्यभार के लिए उप महानिदेशक के रूप में अपने मूल विभाग अर्थात दूरसंचार विभाग में वह रिपोर्ट करेंगे। अभी तक एसएससी मध्य क्षेत्र में कोई नियमित अधिकारी की तैनाती नहीं हुई है और क्षेत्रीय निदेशक (एमपीआर) पारिजात दीवान को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राहुल सचान के कार्यकाल के दौरान एमटीएस-2016 परीक्षा में संदिग्ध पेपर लीक के कुछ मुद्दों के बाद ओएमआर की बजाय ऑनलाइन परीक्षाएं होने लगीं। तीन अक्तूबर 2016 को कार्यभार ग्रहण करने वाले राहुल सचान के कार्यकाल में 100 से अधिक परीक्षाएं हुईं और कुल लगभग एक लाख चयन हुआ। इसमें सीएपीएफ और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर शामिल नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।