गणित ओलंपियाड में चमके सिद्धांत और शनि, किया गया सम्मानित
Prayagraj News - केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट में शुक्रवार को क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नवाब अली खान थे। प्रधानाचार्य राजीव कुमार तिवारी ने उनका स्वागत किया। ओजस तिवारी ने खेल भावना की...
केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट में शुक्रवार को क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नवाब अली खान रहे। प्रधानाचार्य राजीव कुमार तिवारी ने उनका स्वागत किया। ओजस तिवारी ने चारों सदनों के कप्तान के साथ सभी को खेल भावना की शपथ दिलाई। मशाल दौड़ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। गणित ओलंपियाड में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले सिद्धांत पांडेय तथा शनि कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस आयोजन में संजय, हरिओम पांडेय, कब बुलबुल के सदस्य, स्काउट एवं गाइड के बैड, एनसीसी के दल शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।