आचार्य सुधांशु ने परमार्थ शिविर से दिया एकता और करुणा का संदेश
Prayagraj News - परमार्थ निकेतन शिविर अरैल में स्वामी चिदानंद सरस्वती, मोरारी बापू और आचार्य सुधांशु ने एक साथ मिलकर राम के आदर्शों, स्वच्छता और करुणा का संदेश दिया। स्वामी चिदानंद ने रामराज्य की स्थापना के लिए समाज...
परमार्थ निकेतन शिविर अरैल में दिव्यता और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। स्वामी चिदानंद सरस्वती, मोरारी बापू और आचार्य सुधांशु एक मंच पर आए। शिविर में आयोजित मानस कथा में श्रीराम के आदर्शों, स्वच्छता और करुणा का संदेश दिया गया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि एक वर्ष पूर्व अयोध्या मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। यह केवल राम मंदिर का निर्माण नहीं, बल्कि राष्ट्र मंदिर की स्थापना का संदेश था। उन्होंने कहा कि रामराज्य तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति के भीतर की अच्छाई जागृत हो और समाज में सत्य, प्रेम और करुणा का संचार हो।
आचार्य सुधांशु ने स्वामी चिदानंद और मोरारी बापू की प्रशंसा करते हुए कहा कि बापू के वचनों से हर हृदय में राम नाम का संचार हो रहा है। उन्होंने वर्तमान युग में सनातन संस्कृति के नवजागरण की आवश्यकता पर जोर दिया और वेदों तथा संस्कृति से जुड़ने का आह्वान किया। मोरारी बापू ने रामायण की कहानियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को जीवन के उच्च आदर्शों का अनुसरण करने की प्रेरणा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।