Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजSpiers run a rickshaw during the day torch procession in the evening

सपाइयों ने दिन में चलाया रिक्शा, शाम को मशाल जुलूस

बेरोजगारी के खिलाफ समाजवादी छात्रसभा व प्रतियोगी छात्रों ने रिक्शा चलाकर सरकार का विरोध किया। समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मीटिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 Sep 2020 03:13 AM
share Share

बेरोजगारी के खिलाफ समाजवादी छात्रसभा व प्रतियोगी छात्रों ने रिक्शा चलाकर सरकार का विरोध किया। समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मीटिंग की। मीटिंग में छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, शोध छात्रा नेहा यादव ने रोजगार छीनने और संविदा पर नौकरी देने की योजना का विरोध किया।

वहीं शाम को शहर के अलग-अलग हिस्से में युवाओं ने मशाल जुलूस निकाला। सबसे बड़ा जुलूस शहर पश्चिमी के धूमनगंज क्षेत्र और शहर उत्तरी के गोविंदपुर इलाके में निकाला गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह ने दोनों मशाल जुलूस का नेतृत्व किया। मशाल जुलूल में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे। युवाओं की टोलियों ने शहर उत्तरी के तेलियरगंज, शिवकुटी, सलोरी, छोटा बघाड़ा में भी मशाल जुलूस निकाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें