चेन्नई और हैदराबाद के लिए आज से सीधी प्लाइट
Prayagraj News - प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। स्पाइस जेट ने आज से चेन्नई और हैदराबाद समेत चार शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की है। महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा एक फरवरी से 26 फरवरी तक उपलब्ध होगी।...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। विमानन कंपनी स्पाइस जेट आज से चेन्नई और हैदराबाद समेत चार शहरों से सीधी हवाई सेवा शुरू कर रही है। महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को यह सुविधा एक फरवरी से 26 फरवरी तक मिलेगी। पहली बार चेन्नई से डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा शुरू होने जा रही है। अन्य शहरों के लिए दूसरी कंपनियां भी ये सुविधा दे रही हैं।
महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए कई विमानन कंपनियों ने प्रयागराज से अपनी सेवाएं शुरू की हैं। हालांकि प्रयागराज से अन्य शहरों का टिकट स्नान पर्वों पर कई गुना बढ़ा दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी यात्रियों की संख्या में कमी नहीं आई। दिन और रात की फ्लाइट सुविधा शुरू होने के बाद रोज 30 से 35 विमानों का आवागमन हो जा रहा है। अभी तक सबसे ज्यादा मौनी अमावस्या स्नान पर्व से एक दिन पहले 28 जनवरी को 8378 यात्रियों की आवाजाही हुई। इस दौरान 56 विमानों का आवागमन हुआ। एक दिन में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या पहली बार आठ हजार के पार हुई। बता दें कि एक फरवरी से स्पाइस जेट ने प्रयागराज से चेन्नई और हैदराबाद के लिए भी सीधी उड़ान का शेड्यूल जारी किया है।
स्पाइस जेट आज से शुरू कर रहा कई शहरों की सीधी उड़ान :
प्रयागराज-चेन्नई : दोपहर 12:35-3:25 बजे
चेन्नई-प्रयागराज : शाम 4:00-6:35 बजे
प्रयागराज-हैदराबाद : सुबह 7:20-9:25 बजे
हैदराबाद-प्रयागराज : सुबह 10:05-12:00 बजे
प्रयागराज-दिल्ली : शाम 7:10 - 8:45 बजे
दिल्ली-प्रयागराज : सुबह 5:10-6:45 बजे
प्रयागराज-मुंबई : सुबह 10:45-1:00 बजे
मुंबई-प्रयागराज : सुबह 7:40-10:00 बजे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।