महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान से चलेंगी दो ट्रेनें
रेलवे महाकुम्भ के यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उदयपुर, धनबाद और बाड़मेर से ट्रेनें 19 और 21 जनवरी 2025 को चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में कई महत्वपूर्ण स्टेशनों के माध्यम से यात्रा...
रेलवे महाकुम्भ के यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। राजस्थान के उदयपुर, धनबाद और बाड़मेर से विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन नंबर 09609/09610 उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी विशेष गाड़ी 19 जनवरी 2025 और धनबाद से 21 जनवरी 2025 को चलेगी। उदयपुर से दोपहर एक बजे चलेगी और राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, आगरा फोर्ट होते हुए अगले दिन 10:10 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। जहां से मिर्जापुर होते हुए धनबाद जाएगी। वहीं धनबाद से रात 11 बजे हजारीबाग, पंडित दीन दयाल उपाध्याय व मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज 10:10 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04811/04812 बाड़मेर -बरौनी -बाड़मेर विशेष गाड़ी बाड़मेर से 19 जनवरी 2025 और बरौनी (04812) से 21 जनवरी 25 को चलेगी। बाड़मेर से 17:30 बजे चलेगी। बलोतरा, जोधपुर, जयपुर, आगरा होते हुए अगले दिन सात बजे शाम को प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। वहीं बरौनी से रात 11 बजे चलेगी। हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल और मिर्जापुर होकर 11:10 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। जंक्शन से फतेहपुर होते हुए आगरा से बाड़मेर जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।