Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSpecial Train Service Hubli-Muzaffarpur-Hubli Express Launched for Passengers
चार नवंबर से हुबली-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन
Prayagraj News - रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 07315/07316 हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन करेगा। यह ट्रेन 4 नवंबर से शुरू होगी और 21 कोच के साथ यात्रा करेगी। 07315 सुबह 5:20 बजे...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 23 Oct 2024 08:16 PM
रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 07315/07316 हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन करेगा। इस ट्रेन में दो एसी सेकेंड क्लास, 12 थर्ड एसी, पांच स्लीपर समेत 21 कोच हैं। 07315 हुबली-मुजफ्फरपुर चार नवंबर से चलेगी। हुबली से पांच बजकर 20 मिनट पर चलेगी और सुबह 6:20 बजे छिवकी स्टेशन पर पहुंचगी। 07316 मुजफ्फरपुर-हुबली नौ नवंबर से चलेगी। मुजफ्फरपुर से सवा एक बजे चलेगी और रात नौ बजे छिवकी स्टेशन पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।