बेंगलुरु के लिए विशेष ट्रेन 22 दिसंबर से चलेगी
Prayagraj News - प्रयागराज में दानापुर और बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों के लिए 22 से 29 दिसंबर तक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 03351/52 दो फेरे लगाएगी। दानापुर से ट्रेन दोपहर तीन बजे चलेगी और छिवकी स्टेशन पर...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दानापुर और बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन नंबर 03351/52 दानापुर -एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर विशेष गाड़ी दानापुर से (रविवार) 22 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रेन कुल दो फेरे लगाएगी। वहीं 03352 एसएमवीटी बेंगलुरु से (मंगलवार) 24 से 31 दिसंबर तक दो फेरे लगाएगी। ट्रेन नंबर 03351 दानापुर से दोपहर तीन बजे चलेगी। आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर रात आठ बजकर 25 मिनट पर छिवकी स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं एसएमवीटी बेंगलुरु से रात 11 बजकर 50 मिनट पर चलेगी। अगले दिन पौने छह बजे छिवकी स्टेशन पर आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।