स्पेशल ट्रेन: चार जोड़ी का प्रयागराज में ठहराव
Prayagraj News - लॉकडाउन के तीसरे चरण में मंगलवार से चलने जा रहीं एसी स्पेशल ट्रेनों में से चार गाड़ियां प्रयागराज जंक्शन पर ठहरेंगी। रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन समेत उन स्टेशनों के नाम जारी कर दिए हैं, जहां स्पेशल...
लॉकडाउन के तीसरे चरण में मंगलवार से चलने जा रहीं एसी स्पेशल ट्रेनों में से चार गाड़ियां प्रयागराज जंक्शन पर ठहरेंगी। रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन समेत उन स्टेशनों के नाम जारी कर दिए हैं, जहां स्पेशल ट्रेनें खड़ी होंगी। ऐसे में लॉकडाउन में फंसे लोग प्रयागराज आ सकेंगे।
हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन को आसनसोल, धनवाद, पारसनाथ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहराव होगा। राजेंद्रनगर-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन को पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है।
डिब्रूगढ़-नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन न्यू तिनसुकिया, मरियानी जंक्शन, दीमापुर, दिंभू, लमडिंग जंक्शन, चापरमुख जंक्शन, गुवाहाटी, न्यू बोंगगईगांव, कोकराझार, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार जंक्शन, नौगछिया, बरौनी जंक्शन, पाटलीपुत्र, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।
रांची-नई दिल्ली-रांची स्पेशल ट्रेन बरकाकाना, डॉलटनगंज, गरवा रोड़. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर खड़ी होगी। रेलवे के अधिकारियों के पास स्टेशनों पर खड़ी होने वाली ट्रेनों की लिस्ट पहुंच चुकी है। अधिकारियों के अनुसार सभी स्पेशल ट्रेनों के संचालन में राजधानी एक्सप्रेस के रेक उपयोग होंगे। सभी कोच एसी होंगे।
ट्रेनों का टिकट ऑनलाइन मिलेगा। ट्रेन के यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग होगी। प्लेटफॉर्म पर सिर्फ यात्रियों को प्रवेश मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।