अपार्टमेंट में रहती थी युगांडा की युवती, सुल्तान देता था किराया
सिविल लाइंस के बस अड्डे के पास स्पा सेंटरों में छापेमारी के दौरान 20 लोगों, जिनमें 13 युवतियां शामिल हैं, को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जांच में पाया कि युगांडा की एक युवती समेत पांच युवतियां अशोकनगर...
सिविल लाइंस स्थित बस अड्डे के पास बिल्डिंग में संचालित स्पा सेंटरों से पिछले दिनों 13 युवतियों समेत 20 लोगों को पकड़ा गया था। जांच में पुलिस को पता चला कि युगांडा की युवती समेत पांच युवतियां अशोकनगर इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में रहती थीं। सुल्तान नाम का शख्स किराया देता था। फ्लैट का मालिक हाशिम है। उसके दो मोबाइल नंबर मिले हैं लेकिन दोनों बंद है। पुलिस सीडीआर खंगाल रही है। बिल्डिंग में जंक्शन, न्यू ग्रीन, पैराडाइज व वेव्स स्पा सेंटर पर 30 अगस्त को सिविल लाइंस पुलिस ने छापेमारी कर 13 युवतियां व सात युवकों को गिरफ्तार किया था। स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का मामला सामने आया था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि स्पा संचालक गौरव कालिया व समीर उर्फ सुल्तान उर्फ अबू सुफियान व मैनेजर अनूप हैं। सोमवार को विवेचक एसीपी मनोज सिंह की स्पेशल टीम ने गौरव कालिया को गिरफ्तार कर लिया था। विवेचना कर रहे एसीपी मनोज कुमार सिंह को पता चला कि युगांडा की युवती अशोकनगर स्थित एक अपार्टमेंट में रहती थी। बुधवार को पुलिस टीम अपार्टमेंट पहुंची तो ताला लटकता मिला। सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ में पता चला कि युगांडा की युवती के साथ फ्लैट में पांच युवतियां रहती थीं। लेकिन लगभग 20 दिन से वे अपार्टमेंट में नहीं आ रही हैं। पुलिस को पता चला है कि अपार्टमेंट हाशिम नामक व्यक्ति का है। उसने तीन साल पहले इसे खरीदा था।
नौ माह से रह रही थीं युवतियां
सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि युवतियां करीब नौ माह से यहां किराये पर रहती थी। समीर उर्फ सुल्तान उर्फ अबू सुफियान ने उन्हें फ्लैट दिलाया था। वह खुद ही किराया देता था। हर दिन कम से कम पांच युवतियां अपार्टमेंट रहने आती थीं। उन्हें एक बुलेट सवार व्यक्ति अपार्टमेंट से ले जाता और छोड़ता था, जिसे वे बॉस कहकर बुलाती थीं। वह अक्सर रात में भी रुकता था। पुलिस अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।