सॉल्वर गैंग के सरगना ने दी झूठी जानकारी, लगेगा गैंगस्टर
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में दूसरों की जगह सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलाने वाले गैंग का सरगना प्रशांत का झूठ बेनकाब हो...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में दूसरों की जगह सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलाने वाले गैंग का सरगना प्रशांत का झूठ बेनकाब हो गया। उसने मऊ जिले में अपने गांव का पता गलत बताया था। इसका खुलासा होने के बाद पुलिस उसके खिलाफ इस प्रकरण में भी कार्रवाई करेगी। वहीं धूमनगंज और कर्नलगंज पुलिस ने पकड़े गए सभी छह आरोपियों को जेल भेज दिया। डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि सॉल्वर गैंग पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। सभी की अवैध संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है।
प्रयागराज एसटीएफ ने रविवार को सीटीईटी में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग का खुलासा किया था। झलवा स्थित केपी उच्च शिक्षा संस्थान में छापेमारी करके अभिषेक सिंह की जगह पर परीक्षा दे रहे आदित्य शाही और इंद्रावती देवी की जगह परीक्षा दे रही पूजा को गिरफ्तार किया था। दोनों के खिलाफ धूमनगंज में मुकदमा दर्ज हुआ। इनसे पूछताछ के बाद कर्नलगंज क्षेत्र से पुलिस ने गैंग के सरगना प्रशांत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, शिव पूजन पटेल और मुनेश को गिरफ्तार किया। चारों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में केस दर्ज हुआ।
पकड़े गए आरोपी शिक्षक प्रशांत और धर्मेन्द्र प्रयागराज में रहते हैं। उनके बताए गए मूल पते का पुलिस ने सत्यापन कराया। रिपोर्ट आई कि प्रशांत मऊ जिले के चिरैयाकोट की जगह रानीपुर का रहने वाला है। यह भी पता चला है कि सॉल्वर गैंग कई सालों से यही धंधा कर रहे हैं। रविवार को प्रयागराज और गोरखपुर के अलावा अन्य प्रदेशों में भी अभ्यर्थियों की जगह अपने सॉल्वर बैठाए थे लेकिन परीक्षा खत्म होने के कारण पुलिस इसका सत्यापन नहीं करा पाई। कर्नलगंज पुलिस इस केस में वांछित शिक्षक कमलेश और कर्नलगंज के रोहित की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।