Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSocial Media Video Sparks Violence Accusations in Jhunsi

वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

Prayagraj News - झूंसी में सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो वायरल होने से माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई। अनवर मार्केट के मालिक मोहम्मद अनस ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना एक ढाबे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 21 Feb 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

झूंसी। सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल कर झूंसी में माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई है। प्रकरण में अनवर मार्केट के मालिक की ओर से पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। गुरुवार शाम को झूंसी थाने के सामने सर्विस रोड पर स्थित एक ढाबे पर कुछ श्रद्धालुओं से मारपीट की गई थी। इस घटना के वीडियो को अनवर मार्केट का बताकर वहां के दुकानदारों और मालिक मो. अनस पर मारपीट का झूठा आरोप लगाया गया जबकि जिस जगह पर घटना हुई वहां से अनवर मार्केट तकरीबन 500 मीटर दूर है। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। शुक्रवार को जानकारी पर अनवर मार्केट के मलिक मोहम्मद अनस को हुई तो उन्होंने झूंसी पुलिस को तहरीर देकर इस तरह की हरकत करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें