जंक्शन पर मिले 104 कछुए, तस्कर फरार
प्रयागराज में जीआरपी ने 104 दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को बरामद किया है, जो तस्करों द्वारा पश्चिम बंगाल भेजे जा रहे थे। ये कछुए स्टेशन पर लावारिस बैग में मिले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तस्करों...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रेनों से दुर्भल प्रजाति के कछुओं की तस्करी कर पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है। प्रयागराज जीआरपी ने जंक्शन पर 104 कछुओं की बरामदगी की है। कछुओं की तस्करी करने वालों का पता नहीं चला। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस जांच कर रही है कि कौन बैग में कछुओं को भरकर स्टेशन पर लाया था। कुछ दिन पहले ही छिवकी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दो युवकों को दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा कि कछुओं की पश्चिम बंगाल में अच्छी कीमत मिलती हैं। इसलिए तस्कर वहीं पर कछुआ बेचने ले जाते हैं।
प्रयागराज जीआरपी प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि शनिवार रात चेकिंग के दौरान जीआरपी को प्लेटफार्म नंबर चार-पांच पर एफओबी दो के नीचे लावारिस हालत में आठ बैग मिले। पुलिस ने बैग की तलाशी ली। बैग में कछुए भरे थे। कछुआ देखकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की लेकिन तस्करों का पता नहीं चला। वन विभाग के दरोगा शिवदत्त सिंह व कपिलदेव अपनी टीम के साथ पहुंचे। कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया। बरामद 104 कछुए दुर्लभ प्रजाति के बताए गए जिनकी कीमत चार लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है। जीआरपी ने बताया कि कुछआ तस्कर कोलकाता में ले जाकर बेचते हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।