Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजSlow Progress in Kumbh Construction Engineers Express Concerns Over Ganga-Yamuna Riverbank Projects

घाट निर्माण में विलंब देख प्रमुख अभियंता नाराज

प्रयागराज में महाकुम्भ के लिए गंगा-यमुना किनारे घाटों का निर्माण संतोषजनक नहीं है। सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता संदीप कुमार ने धीमी गति से चल रहे कामों की शिकायत की। बाढ़ और पानी के ठहराव के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 18 Nov 2024 12:08 PM
share Share

प्रयागराज। महाकुम्भ के मद्देनजर गंगा-यमुना किनारे बनाए जा रहे घाट और संगम क्षेत्र में गंगा के प्रवाह बदलने का काम संतोषजनक नहीं है। काम धीमी गति से हो रहा है। यह बात किसी और ने नहीं, सिंचाई विभाग प्रमुख अभियंता परियोजना संदीप कुमार ने निर्माणाधीन कामों को देखने के बाद कही। प्रमुख अभियंता परियोजना रविवार को निर्माणाधीन घाट और प्रवाह बदलने के लिए संगम क्षेत्र में हो रही गंगा की ड्रेजिंग देखी। सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने यमुना किनारे नौकायन घाट, सरस्वती घाट, दारागंज तिराहा, दशाश्वमेध घाट, रिवर फ्रंट रोड और अरैल में घाटों का काम देखा। निर्माण में विलंब पर वरिष्ठ अधिकारी ने पूछताछ की। विभाग के मुख्य अभियंता एसके सिंह ने कहा कि गंगा-यमुना में बाढ़ और एक महीना तक पानी के ठहराव से काम पिछड़ा।

घाटों का काम देखने के बाद प्रमुख अभियंता परियोजना ने रेलवे पुल से संगम नोजर तक गंगा की ड्रेजिंग को देखा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्रेजिंग में तकनीकी खामी देखकर प्रमुख अभियंता परियोजना भड़क गए। मौके पर गंगा के ऐसे हिस्से में ड्रेजिंग होते मिली, जहां जमीन का विस्तार होना है। प्रमुख अभियंता परियोजना ने मुख्य अभियंता को गाइडलाइन के अनुसार ड्रेजिंग करने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के बाद अदिशासी अभियंता डीएन शुक्ला ने बताया कि सभी घाटों का निर्माण समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें