कौशल दीक्षांत समारोह में दिए प्रमाण पत्र
Prayagraj News - राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनी में कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव ने...
नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनी में रविवार को कौशल दीक्षांत समारोह हुआ। मुख्य अतिथि करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद एवं विशिष्ट अतिथि पार्षद दिलीप कुमार जायसवाल रहे। प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटरा के प्रधानाचार्य हिमांशु द्विवेदी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन संस्थान की अनुदेशिका ज्योति पांडेय ने किया। इस अवसर पर मुस्तफ़ीज़ सिद्दीकी, अशोक पटेल, राकेश शर्मा, अजय कुमार, अमृत लाल गुप्ता, फूलप्रकाश, नगीना सिंह, आकांशा जायसवाल सुशीला आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।