प्रयागराज में छह इकाइयां शुरू कर सकेंगी उत्पादन

लॉकडउन में प्रयागराज की छह औद्योगिक इकाइयां उत्पादन शुरू कर सकेंगी। कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए मानक पूरे करने के बाद प्रशासन ने बीपीसीएल, जेपी ग्रुप, अल्ट्राटेक और सिप्ला को इकाई चलाने की मंजूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 23 April 2020 03:33 PM
share Share

लॉकडउन में प्रयागराज की छह औद्योगिक इकाइयां उत्पादन शुरू कर सकेंगी। कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए मानक पूरे करने के बाद प्रशासन ने बीपीसीएल, जेपी ग्रुप, अल्ट्राटेक और सिप्ला को इकाई चलाने की मंजूरी दी है।

उपायुक्त (उद्योग) अजय चौरसिया ने बीते दिन फैक्ट्रियों में मानक के अनुसार तैयारियों को देखा। सभी फैक्ट्रियों में कोरोना से बचाव के इंतजाम मिलने पर उत्पादन शुरू करने को हरी झंडी दे दी गई। फैक्ट्रियों में उत्पादन शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है।

उत्पादन के लिए अनुमति पाने वाली इकाइयों में भारत पंप कंप्रेशर लिमिटेड, जेपी ग्रुप की सीमेंट, सरिया व अन्य सामान बनाने की तीन इकाई, बारा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट और नैनी की बोरा बनाने वाली सिपला इंडस्ट्री शामिल हैं। उपायुक्त ने बताया कि अनुमति पाने वाली इकाइयों ने कर्मचारियों के आवागमन के लिए बस और एक इकाई ने परिसर में कर्मचारियों के रुकने की व्यवस्था की है।

आईटीआई पीछे हटी

नैनी स्थित आईटीआई में उत्पादन शुरू करने की कवायद हो रही थी। अब यह इकाई तीन मई तक उत्पादन शुरू नहीं करना चाहती। केंद्र सरकार के उपक्रम में दो दिन तक तैयारी होती रही। इकाई प्रबंधन के प्रतिनिधि उत्पादन शुरू करने के लिए प्रशासन से अनुमति मांग रहे थे। फैक्ट्री में कोरोना से बचाव के इंतजाम हो रहे थे। फैक्ट्री सूत्रों के अनुसार अब इकाई प्रबंधन लॉकडाउन में उत्पादन शुरू करने को तैयार नहीं है।

एयरोस्पेश में चल रही तैयारी

नैनी एयरोस्पेश में उत्पादन शुरू करने की तैयारी चल रही है। रक्षा उपकरण बनाने वाली इकाई को कर्मचारियों को लाने-ले जाने के लिए बसों का इंतजाम करना है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कर्मचारी पूल में बसों से आवागमन करेंगे। प्रबंधन बसों की व्यवस्था में लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें