Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSix crooks who steal jewelry arrested

गहने चुराने वाले छह बदमाश गिरफ्तार

Prayagraj News - साफ करने के बहाने जेवर चुराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के छह लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उनके पास से गहने व पिस्टल समेत कई सामान बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 16 March 2021 10:21 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

साफ करने के बहाने जेवर चुराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के छह लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उनके पास से गहने व पिस्टल समेत कई सामान बरामद हुए। पकड़े गए चार बदमाश बिहार के भागलपुर के हैं, जबकि दो नैनी के हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया।

कर्नलगंज पुलिस व एसओजी टीम को सूचना मिली कि मंगलवार दोपहर चैथम लाइन रोड के बगल एक टूटे घर में कई टप्पेबाज मौजूद हैं। सभी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस के पहुंचते ही एक बदमाश ने फायर कर दिया। पुलिस ने जवाब में फायर करते हुए छह बदमाश पकड़ लिए। बताया गया कि पकड़े गए अरुण शाह, संजय शाह, दीपक शाह, श्रवण कुमार बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं। वहीं विक्की शाहू व राजेश गुप्ता नैनी के हैं। इनके पास से एक दर्जन से अधिक सोने व चांदी के जेवर, एक पिस्टल व तमंचा, तीन कारतूस, तीन बाइक, गहने साफ करने का सामान बरामद हुआ है।

उत्पाद बेचने के बहाने करते थे रेकी:

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह लोग एक नामी कंपनी का उत्पाद बेचने के बहाने घरों की रेकी करते थे। जिन घरों में महिलाएं होती थीं, वहां गहने साफ करने का झांसा देकर गायब कर देते थे। उन लोगों ने कर्नलगंज, जार्जटाउन, खुल्दाबाद, सिविल लाइंस में कई वारदातें अंजाम दी हैं। घरों का ताला तोड़कर व महिलाओं की चेन झपटने की घटनाएं भी की हैं।

वाराणसी समेत कई जिलों में भी वारदात :

पकड़े गए बदमाशों ने केवल प्रयागराज में ही नहीं वाराणसी, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया समेत कई शहरों में घटनाएं की हैं। पुलिस सभी जिलों से इनके बारे में जानकारी जुटा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें