छह में दो विवादों का हुआ निस्तारण
Prayagraj News - हनुमानगंज के सरायइनायत थाने में समाधान दिवस पर छह मामलों में से दो का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शांति देवी, रियाजुद्दीन, और विवेक मिश्रा के मामलों को संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया। इंस्पेक्टर...
हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत थाने में शनिवार को समाधान दिवस पर कुल छह मामले आए जिसमें दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शांति देवी पत्नी राम भवन निवासी गोतावां ने अवैध कब्जा करने, रियाजुद्दीन निवासी देवरिया ने रास्ते का विवाद तथा विवेक मिश्रा निवासी मलखानपुर ने पारिवारिक हिस्सा बंटवारा का विवाद की शिकायतें लेकर आए थे, जिन्हें निस्तारण के लिए संबंधित लेखपाल व दरोगा को दे दिया गया। मनचंदा देवी और पति शोभनाथ के बीच कई महीने से चल रहे विवाद को खत्म करा इंस्पेक्टर पंकज कुमार राय ने दोनों में सुलह समझौता करा दिया। सीमा देवी पत्नी रामसूरत का पड़ोसी से हुए विवाद का भी निपटारा कराया गया। इसी तरह सोना देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी दलापुर झूठी ताली की जहर देकर 200 तीतल मारने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।