Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsShort Circuit Causes Fire and Power Outages in Satti Chora and Rajapur
शॉर्ट सर्किट से खंभे में लगी आग, बिजली गुल
Prayagraj News - सोमवार रात सत्ती चौरा इलाके में बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे बिजली आपूर्ति एक घंटे तक प्रभावित रही। राजापुर में भी इसी कारण चिंगारी निकली। हर्षवर्धन नगर में तकनीकी खराबी के कारण...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 21 April 2025 11:49 PM

सत्ती चौरा इलाके में सोमवार रात बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों ने आग की फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। शॉर्ट सर्किट के कारण करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। वहीं दूसरी ओर राजापुर में भी शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकलने लगी थी। हर्षवर्धन नगर में भी तकनीकी खराबी आने से बिजली गुल हो गई। कंट्रोल रूम में फोन करने पर भी कोई रिस्पांस नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि एसडीओ कल्याणी देवी को सूचना दी गई तो उन्होंने फाल्ट ठीक कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।