लीलापुर कछार में टेंपो चालक की चाकू से गोद कर हत्या
Prayagraj News - हनुमानगंज में गंगा के किनारे एक युवक की हत्या की गई। उसकी रक्तरंजित लाश स्थानीय ग्रामीणों को मिली। पुलिस ने मौके पर सबूत इकट्ठा किए, लेकिन शव की पहचान में कठिनाई हुई। अंततः मृतक की पहचान संतलाल पटेल...
हनुमानगंज हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत के लीलापुर खुर्द कछार में गंगा के किनारे एक युवक की रक्तरंजित लाश मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की हत्या चाकुओं से गोद कर की गई थी।
सोमवार सुबह गंगा नहाने जा रहे ग्रामीणों ने क्षत-विक्षत लाश देख पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर नट बोल्ट खोलने का वजनी पाना, चाकू, दारू की बोतल आदि मिला। उसके सिर पर चोट के निशान थे, पेट फटा था। अतड़ियां गायब थी। पुलिस ने कपड़ों की तलाशी ली तो जेब से बीड़ी का बंडल, खैनी मिली। एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह ने मौके पर फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड टीम बुला लिया। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलित किए। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस शव को थाने उठा लाई। इस बीच मृतक की फोटो वायरल होने लगी। मलखानपुर के एक युवक ने वायरल फोटो अपने एक रिश्तेदार को भेजा। उसका शक सही निकला। मृतक की पहचान सरायइनायत थाना क्षेत्र के ही सदऊपुर धमोइयां गांव निवासी संतलाल पटेल के 22 वर्षीय माझिल बेटे सीपू की निकली। शुक्रवार दोपहर पत्नी पूजा पटेल थाने पहुंची और शव की शिनाख्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।