छह को प्रयागराज आएंगे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती
Prayagraj News - द्वारकाशारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती छह फरवरी को कटनी से चलकर प्रयागराज मनकामेश्वर मंदिर...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता
द्वारकाशारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती छह फरवरी को कटनी से चलकर प्रयागराज मनकामेश्वर मंदिर पहुंचेंगे। शंकराचार्य मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी में स्नान करेंगे। प्रयागराज से 13 फरवरी को रीवा के लिए रवाना होंगे।
शंकराचार्य के प्रयागराज के प्रतिनिधि व मनकामेश्वर मंदिर के प्रमुख आचार्य स्वामी श्रीधरानंद ब्रह्मचारी ने यह जानकारी दी। शंकराचार्य गत वर्ष माघ मेले के दौरान प्रयागराज नहीं आ सके थे। इस बार मेले में शंकराचार्य का आगमन होगा। शंकराचार्य आठ दिन माघ मेले के दौरान प्रयागराज में रहेंगे। वसंत पंचमी से पहले रीवा के लिए रवाना होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।