व्यापारी नेता अरुण केसरवानी का निधन, कारोबारियों में शोक
Prayagraj News - प्रयाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी का लखनऊ के एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन से जिले के कारोबारियों में शोक छा गया। रसूलाबाद घाट पर अंतिम यात्रा...
प्रयाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष व नखासकोहना खलीफा मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहे अरुण केसरवानी का निधन हो गया। वे काफी दिनों से बीमार थे। लखनऊ के एसजीपीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। सूचना से जिले के कारोबारियों में शोक छा गया। रविवार दोपहर अंतिम यात्रा नखासकोहना स्थित उनके घर से रसूलाबाद घाट पहुंची। पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, महापौर गणेश केसरवानी भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सोशल मीडिया पर भावनात्मक पोस्ट कर शोक संवेदना व्यक्त की। सोमवार को मंत्री नंदी अरुण केसरवानी के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
उधर, प्रयाग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रसूलाबाद घाट पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राणा चावला, सोहेल अहमद, अखिलेश सिंह, सरदार प्रीतम सिंह, गुरुचरण अरोरा, विपिन अग्रवाल, रमेश अग्रहरि, अनिल गुप्ता, पार्षद जिया उबेद, एमिड अहमद, ओपी द्विवेदी, परवेज़ अख़्तर, अनूप मिश्रा, साहिल अरोरा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।