Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSeminar on Simple Living and High Thinking in Prayagraj with Justice Rajesh Kumar

अहंकार को त्याग अपेक्षाएं कम कर जीवन निर्वाह करना चाहिए

Prayagraj News - प्रयागराज में सीनियर सिटीजन कौंसिल द्वारा 'सादा जीवन उच्च विचार' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि आचार्य विवेक गुप्ता ने जीवन के उच्च विचारों को सरलता से अपनाने पर जोर दिया। न्यायमूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
अहंकार को त्याग अपेक्षाएं कम कर जीवन निर्वाह करना चाहिए

प्रयागराज सीनियर सिटीजन कौंसिल की ओर से रविवार को सादा जीवन उच्च विचार विषय पर संगोष्ठी हुई। जस्टिस राजेश कुमार के सिविल लाइंस स्थित आवास पर हुई संगोष्ठी में मुख्य अतिथि आचार्य विवेक गुप्ता ने वर्ण व्यवस्था के आधार पर उच्च विचार का सरल ढंग से पालन करते हुए जीवन निर्वाह करने पर बल दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेश कुमार ने कहा कि अहंकार को त्यागकर अपेक्षाएं कम से कम करते हुए अपना जीवन निर्वाह करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। अध्यक्ष राजीव महेश्वरी ने अध्यक्षता और सचिव नरेश राय ने संचालन किया। कार्यक्रम में रविंद्र गुप्ता, जीके खरे, दिनेश रस्तोगी, राकेश मित्तल, डॉक्टर नवीन चंद्र अग्रवाल, ललित, वीके मित्तल, सुनील धवन आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें