छुन्नन गुरु के परिवार की महिला की चेन छीनी
Prayagraj News - प्रयागराज के मालवीय नगर में स्कूटी सवार युवक ने छुन्नन गुरु के पोते की पत्नी कल्पना के गले से सोने की चेन छीन ली। महिला की चीख सुनकर लोग दौड़े लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

प्रयागराज, संवाददाता। मालवीय नगर में शनिवार को छुन्नन गुरू की पोते की पत्नी के गले से स्कूटी सवार युवक ने सोने की चेन छीन ली। वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। मामले में मुट्ठीगंज पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
छुन्नन गुरु के पोते पीयूष मोहिले की पत्नी कल्पना शनिवार को मालवीय नगर स्थित आवास के बाहर खड़ी थीं। उन्हें दुकान से सामान लेना था। उसी वक्त स्कूटी सवार एक युवक पहुंचा और पलक छपते ही कल्पना के गले से सोने की चेन छीन ली। इस वारदात से महिला डर गई। वह चिल्लाने लगी लेकिन तब तक स्कूटी सवार युवक भाग निकला। आरोपी युवक लाल रंग की टोपी और हरे रंग का कुर्ता पहना था। महिला के शोर मचाने पर लोग स्कूटी सवार युवक को पकड़ने के लिए मोहल्ले के लोग दौड़े लेकिन वह तेज रफ्तार से भाग निकला। लूट की सूचना पर अतरसुइया और मुट्ठीगंज थाने की पुलिस हरकत में आई। पुलिस घटना स्थल पर जांच की लेकिन मौके पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला। पुलिस ने गली से सड़क तक जांच की। चौराहे पर लगे आईट्रिपलसी के कैमरों की मदद से आरोपी युवक की स्कूटी का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस की टीमें लगी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लूट का खुलासा हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।