Notification Icon

बैडमिंटन : एपीएस, खेलगांव, एमपीवीएम, डीपीपीएस अंतिम चार में

खेलगांव पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल मेजा, एपीएस, डीपीपीएस, एमपीवीएम और एसआईएस ने सीबीएसई क्लस्टर फाइव बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। विभिन्न स्कूलों ने अंडर-14,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 15 Sep 2024 08:16 PM
share Share

खेलगांव पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल मेजा, एपीएस, डीपीपीएस, एमपीवीएम और एसआईएस ने सीबीएसई क्लस्टर फाइव बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में विभिन्न आयुवर्ग के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। रविवार को अंडर-14 बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सनबीम अयोध्या ने जेबी एकेडमी अयोध्या, सनबीम सनसिटी वाराणसी ने डीपीएस वाराणसी, खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज ने महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर प्रयागराज और सेंट जोसेफ स्कूल मेजा प्रयागराज ने गुरुकुल मांटेसरी प्रयागराज को हराया। अंडर-17 वर्ग में एपीएस प्रयागराज ने संत अतुलानंद स्कूल वाराणसी, डीपीपीएस प्रयागराज ने डैफोडेल मिर्जापुर, सनबीम सनसिटी वाराणसी ने एपीएस और एमपीवीएम प्रयागराज ने बेथनी कॉन्वेंट प्रयागराज, अंडर-19 वर्ग में संत अतुलानंद स्कूल वाराणसी ने एमएल कॉन्वेंट करेलाबाग, एसआईएस प्रयागराज ने विद्यावाहिनी प्रयागराज, सनबीम सनसिटी वाराणसी ने एपीएस प्रयागराज और सनबीम लहरतारा वाराणसी ने डीपीएस वाराणसी पर जीत दर्ज की।

अंडर-19 बालक वर्ग के प्री. क्वार्टर फाइनल में इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने स्वामी सत्यानंद सरस्वती स्कूल सोनभद्र, सनबीम भगवानपुर वाराणसी ने सेंट जोसेफ स्कूल शक्तिनगर और अंडर-17 वर्ग में इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर प्रयागराज को हराया। इसके अलावा जेबी एकेडमी अयोध्या ने आईएचएस वाराणसी, आरसीसीए आम्बेडकर नगर ने सनबीम मुगलसराय, एपीएस ओल्ड कैंट ने केपीएस प्रयागराज, सनबीम इंग्लिश स्कूल भगवानपुर वाराणसी ने जेटीजीजे, सनबीम वरुणा वाराणसी ने ग्लिनहील स्कूल मंदुंधी वाराणसी, केपीएस भीटी कौशाम्बी ने एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम, गुरुकुल मांटेसरी स्कूल ने सनबीम जौनपुर, सनबीम सारनाथ वाराणसी ने डीपीपीएस, आइंस्टीन पब्लिक स्कूल प्रतापगढ़ ने केपीएस कौशाम्बी, एपीएस न्यू कैंट ने द पीपीएस गोरखपुर, सनबीम अयोध्या ने डब्लूपीएस भदोही, सनबीम सनसिटी वाराणसी ने सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल वाराणसी, मुकुलारार्यम इंग्लिश स्कूल वाराणसी ने मार्डन कॉन्वेंट सोनभद्र, सेंट जोसेफ स्कूल सोनभद्र ने डीपीएस वाराणसी और सेंट अतुलानंद कॉन्वेंट वाराणसी ने स्टीविंग स्टोन कालेज गोरखपुर पर विजय पाई।

अंडर-14 बालक वर्ग के द्वितीय चक्र में पतंजलि ऋषिकुल, बेथनी कॉन्वेंट, जेबी एकेडमी अयोध्या, सनबीम इंग्लिश स्कूल भगवानपुर वाराणसी, सनबीम स्कूल आजमगढ़, खेलगांव पब्लिक स्कूल, द पिलर्स गोरखपुर, सनबीम स्कूल अयोध्या, सनबीम स्कूल वरुणा वाराणसी, विद्या वाहिनी प्रयागराज, संत अतुलानंद स्कूल, सनबीम सारनाथ वाराणसी, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर, सेंट जोसेफ स्कूल सोनभद्र और सेंट एबीआर पब्लिक स्कूल सोनभद्र विजयी रहा।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन आईईआरटी के पूर्व प्रवक्ता सुनील दुबे, माधव ज्ञान केंद्र के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. विंध्यवासिनी त्रिपाठी एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. डीसी लाल अतिथि रहे। सभी को इलाहाबाद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रतिमा पांडेय ने स्मृति चिह्न भेंट किया। दिलीप पांडेय सीबीएसई पर्यवेक्षक के रूप में रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें