Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSchools Closed on January 7-8 in Prayagraj Due to Severe Cold Wave
ठंड के कारण आठवीं तक के स्कूल बुधवार तक बंद
Prayagraj News - प्रयागराज में अत्यधिक ठंड और शीतलहर के कारण जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा एक से आठ तक सभी सीबीएसई, सीआईएससीई और अन्य बोर्ड के विद्यालय 7 और 8 जनवरी को बंद रहेंगे। 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 5 Jan 2025 07:38 PM
प्रयागराज। जिले में अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा एक से आठ तक संचालित सभी सीबीएसई, सीआईएससीई एवं अन्य बोर्ड के अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम के विद्यालयों को सात और आठ जनवरी को बंद कर दिया गया है। छह जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर पूर्व से अवकाश घोषित है। इसलिए अब नौ जनवरी से स्कूल खुलेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी स्कूलों से उक्त आदेश का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।