विश्व के सभी संतों के दर्शन होंगे महाकुम्भ में : प्रेमानंद
Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में संत प्रेमानंद ने सभी को महाकुम्भ में जाने का आह्वान किया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रेमानंद का कहना है कि सभी को महाकुम्भ में आना चाहिए, लेकिन उन्होंने खुद जाने...
महाकुम्भ नगर। संत प्रेमानंद ने सभी को महाकुम्भ में जाने का आह्वान किया है। प्रेमानंद का यह आह्वान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में प्रेमानंद कह रहे हैं कि सभी को महाकुम्भ में जाना चाहिए। एक साथ इतने संतों का दर्शन पूरी जिंदगी नहीं कर सकते। महाकुम्भ ही ऐसा पर्व है जब विश्वभर के संत प्रयागराज पहुंचते हैं। हालांकि संत प्रेमानंद ने महाकुम्भ में आने ले इनकार कर दिया। पूछने पर कहते हैं कि अब उनको वृंदावन में ही रहना है। वीडियो के अंत में उन्होंने कहा, तीरथपति पुनि देखु प्रयागा। निरखत जन्म कोटि अघ भागा॥
देखु परम पावनि पुनि बेनी। हरनि सोक हरि लोक निसेनी...।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।