Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजSanitation Workers Demand Permanent Jobs and Minimum Wage Hike in Nationwide Protest

समस्याओं पर गरजे सफाईकर्मी, निकाला जुलूस

शुक्रवार को एक्टू के देशव्यापी प्रदर्शन के तहत सफाई मजदूर एकता मंच ने श्रमायुक्त कार्यालय तक जुलूस निकाला। उन्होंने न्यूनतम वेतनमान देने, सभी कर्मचारियों को स्थाई करने और कोरोना काल में वादे के अनुसार...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 9 Aug 2024 04:56 PM
share Share

एक्टू के देशव्यापी प्रदर्शन के तहत शुक्रवार को सफाई मजदूर एकता मंच ने मनमोहन पार्क स्थित श्रमायुक्त कार्यालय तक जुलूस निकाला। कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतनमान देने, सभी कर्मचारियों को स्थाई करने और कोरोना काल में वादे के अनुसार एक माह का वेतन देने की मांग उठाई। श्रमायुक्त कार्यालय पर हुई सभा को एक्टू के राज्य सचिव अनिल वर्मा ने सम्बोधित किया। कहा कि सफाईकर्मियों को संविदा पर न रखकर स्थाई किया जाए। कम से कम न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये तय किया जाए। कहा कि सफाई कर्मियों के हित के लिए नगर निगम कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। सफाई मजदूर एकता मंच के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि कोरोना काल में सफाईकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर काम किया था। एक महीने का वेतन देने का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। सफाई मजदूर एकता मंच के पूर्व अध्यक्ष राम सिया ने कहा कि 2006 में हुई संविदा भर्ती के 15 फीसदी कर्मचारियों को प्रतिवर्ष स्थाई करने का वादा किया गया था लेकिन आज तक एक भी नियुक्ति स्थाई नहीं की गई। प्रदर्शन करने वाले में सफाई मजदूर एकता मंच के उपाध्यक्ष प्रेमचंद, अजय कुशवाहा अक्षय कुमार, अशोक राम, अशोक कुमार, अनिल बाल्मीकि, एक्टू के जिला अध्यक्ष सिद्धेश्वर मिश्र, आरवाईए के प्रदेश सह सचिव सोनू यादव, भाकपा माले जिला प्रभारी सुनील मौर्य ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें