Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSamajwadi Party to Honor Kanshiram and Mulayam Singh on Their Death Anniversaries

नेताओं की पुण्यतिथि और जयंती मनाएंगे सपाई

Prayagraj News - समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कांशीराम और मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देंगे। कांशीराम की पुण्यतिथि 9 अक्टूबर को और मुलायम सिंह की 10 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इसके बाद 11 अक्टूबर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 Oct 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देंगे। कांशीराम और मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि और लोकनायक जयप्रकाश की जयंती मनाने का निर्देश सपा मुख्यालय से जारी किया गया है। सपा के जिला मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने बताया कि नौ अक्तूबर को कांशीराम और 10 अक्तूबर को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इसी क्रम में 11 अक्तूबर को लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाई जाएगी तथा 12 अक्तूबर को डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इन दिनों महापुरुषों की स्मृति में पार्टी के जिला कार्यालय एवं प्रमुख स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रद्धांजलि और जयंती मनाने को लेकर मंगलवार को जार्जटाउन स्थित सपा के जिला कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों ने बैठक की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें