सपा ने झांसी खंड स्नातक निर्वाचन पर किया मंथन
Prayagraj News - प्रयागराज में समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई ने झांसी खंड स्नातक निर्वाचन की तैयारी शुरू कर दी है। बैठक में बूथ प्रबंधन और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। यह चुनाव वर्ष 2026 में होंगे और पार्टी ने...
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई ने झांसी खंड स्नातक निर्वाचन की तैयारी शुरू कर दी है। निर्वाचन के सिलसिले में पार्टी की महानगर इकाई ने रविवार को चौक स्थित कार्यालय में बैठक की। सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी की महानगर इकाई ने वर्ष २०२६ में होने वाले चुनाव पर मंथन किया। बैठक में बूथ प्रबंधन. संगठन को मजबूत बनाने बूथ व सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं को वोटर बढ़ाने आदि पर विचार किया गया। बैठक में रवींद्र यादव रवि, संदीप यादव, महबूब उस्मानी, तारिक सईद अज्जू, मोइन हबीबी, ओपी पाल, हरीशचंद्र श्रीवास्तव, मोहम्मद यूसुफ अंसारी, भोला पाल, संतोष कुमार निषाद, मृत्युंजय पांडेय, ओपी यादव, शिव ओम सिंह पटेल, अब्दुल समद, पंकज साहू, संतोष यादव, इंदू यादव,आरती पाल, सुधीर निषाद, गौरव वर्मा, सुरेश श्रीवास्तव, नन्हें मंसूरी, सैय्यद आसिफ हुसैन, शरद सिंह पटेल, मोहम्मद कमाल कुरैशी, वरुण सोनकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।