Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजSamajwadi Party Celebrates Vishwakarma Jayanti Criticizes PM Vishwakarma Scheme

विश्वकर्मा योजना को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा जयंती मनाई और केंद्र सरकार पर पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर निशाना साधा। एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव ने कहा कि योजना छलावा साबित हो रही है। विधायक संदीप पटेल ने कहा कि सपा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 17 Sep 2024 01:11 PM
share Share

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को विश्वकर्मा जयंती मनाई। जार्जटाउन स्थित पार्टी कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर फूलमाला अर्पित करने के बाद सपाइयों ने पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव ने कहा कि एक साल पहले शुरू की गई विश्वकर्मा योजना छलावा साबित हो रही है।

एमएलसी ने कहा कि इस योजना के तहत 18 श्रेणी के लोगों को लाभ देने के लिए चिह्नित किया गया था। इस योजना का लाभ लेने के लिए एक लाख से अधिक आवेदन आए लेकिन आर्थिक सहायता के लिए सभी इंतजार कर रहे हैं। विधायक संदीप पटेल ने कहा कि सपा की सरकार ने शिल्पकार और कलाकारों को सम्मान दिया। विश्वकर्मा जयंती पर छुट्टी की घोषणा की जो अब खत्म कर दी गई है। जयंती पर प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के वारी चौराहे से विश्वकर्मा जागरूकता शोभा यात्रा निकाली गई।

विश्वकर्मा जयंती समारोह में सपा के जिलाध्यक्ष (यमुनापार) पप्पूलाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, डॉ. मानसिंह यादव, संदीप पटेल, पंधारी यादव, रविंद्र यादव, जगदीश सिंह यादव, राम मिलन यादव, नरेंद्र सिंह, रामराज बिन्द, दान बहादुर मधुर, आरएन यादव, सुमित विश्वकर्मा, राम निरंजन विश्वकर्मा, कृपाशंकर बिंद, सचिन श्रीवास्तव, नाटे चौधरी, रामानुज, केशव विश्वकर्मा, प्रदीप निषाद, गीता भारतीय, जय शंकर भारतीय, ओपी पाल, अनुज मिश्रा विश्वकर्मा, डॉ .संतोष, राजेश, आरडी विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें