शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली में भ्रष्टाचार की शिकायत
Prayagraj News - समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज में शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली में पक्षपात का आरोप लगाया है। सपा नेताओं ने अपर शिक्षा निदेशक से मिलकर ज्ञापन दिया, जिसमें पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने के लिए शासनादेश का...
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी ने शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली में पक्षपात का आरोप लगाया है। एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव और सपा शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एस पी सिंह पटेल के संयुक्त नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक से मिलकर ज्ञापन दिया। सपा नेताओं ने ज्ञापन में पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने के लिये जारी शासनादेश संख्या-14/2024/सा-3-243/दस-2024/301(1)/2024 (28 जून 2024) का जिक्र किया। ज्ञापन में लिखा कि आदेश में भर्तियों का विज्ञापन वर्ष 2005 से पहले का है, लेकिन कार्यभार समय से नहीं ग्रहण कर पाएं तो ऐसे कर्मियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा। सपाइयों के अनुसार कर्मचारियों के सत्यापन के नाम पर शिक्षकों से मोटी रकम वसूली जा रही है। विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगाने एवं सभी लाभार्थी कर्मचारियों का सत्यापन पारदर्शी तरीके से किये जाने की मांग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।