Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSafety Concerns Rise as Laborers Paint SRN Hospital Without Proper Gear
: एसआरएन में असुरक्षित तरीके से मजदूर कर रहे पोताई
Prayagraj News - प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में रंग-रोगन का कार्य तेजी से चल रहा है। हालांकि, मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है। मजदूर 30 फीट की ऊंचाई पर बिना किसी सहारे के काम कर रहे हैं और कई बिना हेलमेट और...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 Oct 2024 12:09 PM
प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में इस समय रंग-रोगन का कार्य तेजी से चल रहा है। लेकिन कार्यदायी संस्थाएं मजदूरों की सुरक्षा का ध्यान न रखते हुए कार्य सौंप रही है। अस्पताल के ओपीडी भवन की तीन मंजिला बिल्डिंग की ऊपरी दीवाल की पोताई का कार्य चल रहा है। इस कार्य में लगभग एक दर्जन मजदूर लगे हैं। लेकिन लगभग 30 फीट ऊपर मजदूर रस्से को हाथ से पकड़े रहते हैं और बिना किसी सहारे के पोताई करते हैं। साथ ही निर्माण कार्यों से जुड़े मजदूर भी बिना हेलमेट व सेफ्टी बेल्ट के कार्य कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में किसी भी समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।