Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSadhu Mira Mata Dies En Route to Hospital After Heart Attack in Gurugram

पायलट बाबा की शिष्या साध्वी मीरा की हार्ट अटैक से मौत

Prayagraj News - गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित पायलट बाबा के शिविर में 70 वर्षीय साध्वी मीरा माता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें सांस लेने में कठिनाई होने पर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 28 Jan 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
पायलट बाबा की शिष्या साध्वी मीरा की हार्ट अटैक से मौत

सेक्टर-14 स्थित पायलट बाबा के शिविर में सोमवार की रात करीब 12 बजे गुड़गांव की रहने वाली लगभग 70 वर्षीय शिष्या साध्वी मीरा माता को केंद्रीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। हालांकि एंबुलेंस से साध्वी को लाने के बाद आईसीयू में ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें हार्ट अटैक की समस्या थी। साध्वी के मृत होने की जानकारी होने पर रात एक बजे कई शिष्य अस्पताल पहुंचे। शिष्यों ने बताया कि साध्वी को सांस लेने में कठिनाई होने पर तत्काल अस्पताल लेकर चले थे। लेकिन रास्ते में एंबुलेस के अस्पताल पहुंचने के पहले मौत हो गई। साध्वी के शव को शिष्य एंबुलेंस से लेकर गुड़गांव चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें