अंग्रेजी शिक्षक को यूट्यूब ने दिया सिल्वर प्ले बटन
प्रयागराज के जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल के शिक्षक सचिन पांडेय को उनके यू-ट्यूब चैनल पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने पर सिल्वर बटन मिला है। पिछले चार वर्षों से चल रहे इस चैनल पर विद्यार्थियों का...
प्रयागराज। जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल के अंग्रेज़ी शिक्षक, मोटिवेशनल स्पीकर और यूट्यूबर सचिन पांडेय को यू ट्यूब ने सिल्वर बटन प्रदान किया है। उन्हें यह सफलता उनके यू-ट्यूब चैनल पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने पर प्राप्त हुयी है। वह पिछले चार वर्षों से सचिन कृति एडुवर्ल्ड नाम से यू-ट्यूब चैनल चला रहे हैं। साथ ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने और शंकाओं का समाधान करने का भी प्रयास करते हैं। सचिन की इस सफलता में उनकी पत्नी कृति पांडेय का भी अहम योगदान रहा है। अंग्रेजी साहित्य से परास्नातक कृति भी समय-समय पर शिक्षा से संबंधित वीडियो और शॉर्ट्स उनके चैनल पर डालती रहती हैं। सचिन की बीए अंग्रेज़ी साहित्य की कक्षाएं यू-ट्यूब पर 30 हजार से भी अधिक विद्यार्थी देख चुके हैं। सचिन और कृति की सफलता पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह, गोल्डन जुबली विद्यालय के सचिव संजीव चंदा, अध्यापकों रति अस्थाना, संजय नंदा, मुरली मनोहर सिन्हा, रूपा कुमार, शिवानी टंडन, उमा दुबे आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।