Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRRB Assistant Loco Pilot Exam Special Unreserved Trains from Gwalior to Prayagraj

परीक्षार्थियों के लिए ग्वालियर-प्रयागराज विशेष ट्रेन का संचालन

Prayagraj News - रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के लिए ग्वालियर से प्रयागराज के बीच विशेष अनारक्षित गाड़ियों का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन 25 से 29 नवंबर 2024 तक चलेगी, जिसमें गाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 24 Nov 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से आयोजित होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने स्पेशल अनारक्षित गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन ग्वालियर से प्रयागराज और प्रयागराज से ग्वालियर के बीच चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 01925/01926 ग्वालियर-प्रयागराज आरआरबी परीक्षा विशेष (अनारक्षित) ग्वालियर से प्रयागराज 25 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक चलेगी। ग्वालियर से शाम 6:30 बजे चलेगी और प्रयागराज सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01926 प्रयागराज-ग्वालियर 26 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक चलेगी। प्रयागराज से सुबह 6:30 बजे चलेगी और ग्वालियर शाम 6:08 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन ग्वालियर, झांसी, महोबा, चित्रकूट धाम, मानिकपुर, शंकरगढ़, नैनी से प्रयागराज आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें