Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRPF Organizes Eat Right Choose Life Walkathon 2025 in Prayagraj

इट राईट, चूज लाईफ वाकाथन रैली ने भरा जोश और उत्साह

Prayagraj News - प्रयागराज में आरपीएफ कमाण्डेन्ट मनोज कुमार गौतम के नेतृत्व में 'इट राईट, चूज लाईफ वाकाथन रैली-2025' का आयोजन किया गया। यह रैली नागरिकों को सही खानपान और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 5 Jan 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। आरपीएफ कमाण्डेन्ट मनोज कुमार गौतम के नेतृत्व में 101 रैपिड एक्शन फोर्स (आर.ए.एफ.) की एक टीम ने ‘इट राईट, चूज लाईफ वाकाथन रैली-2025 का आयोजन किया। ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ और भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सौजन्य से इस रैली का आयोजन किया गया। जनजागरण के उद्देश्य से यह रैली चन्द्रशेखर आजाद पार्क से जिला पंचायत कार्यालय, प्रयागराज तक निकाली गई। रैली का उद्देश्य नागरिकों को सही खानपान और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था। एनसीसी के बच्चों और नगर निगम प्रयागराज की टीम ने इसमें पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, साथ ही शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम, ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ और 101 आर.ए.एफ. के अधिकारी उपस्थित रहे। सहायक कमांडेंट संजीव कुमार, अवधेश कुमार और शंभू कुमार समेत कई अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों ने समाज को जागरूक करने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने संकल्प को दोहराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें