ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन.. पर झूमे श्रोता
Prayagraj News - रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज संगम ने बलिदानी सैनिकों की वीर नारियों के सम्मान में 'एक शाम मां के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया। भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों से दर्शकों को...
बलिदानी सैनिकों की वीर नारियों के सम्मान में रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज संगम की ओर से रविवार को एएमए प्रेक्षागृह में एक शाम मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्ति और सुरों के भव्य चैरिटी समारोह में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। जलोटा की मोहक प्रस्तुति में प्रेम, शांति और भक्ति की त्रिवेणी प्रवाहित हुई। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत काशी बदली अयोध्या बदली, अब मथुरा की बारी है, राम खड़े हैं धनुष लिए अब बंशी बजने वाली है... से की। उसके बाद जब सदाबहार भजन ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन.. वो तो गली गली, हरि गुण गाने लगी.. सुनाया तो श्रोता सुर-ताल मिलाते हुए आनंदित हो गए। इस क्रम में अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम.. प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन सम्राट ने मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे... की कर्णप्रिय प्रस्तुति से प्रेक्षागृह को राममय कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रवीण पटेल, सीएमओ डॉ. आशु पांडेय, रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर पारितोष बजाज, सीआरपीएफ के कमांडेंट आरके पांडेय, पूजा गुलाटी, सतपाल गुलाटी, पंकज जैन ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर अतिथियों ने भजन सम्राट अनूप जलोटा और कलाकारों को शॉल, स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। संगतकारों में राकेश आर्य, सुभाष शर्मा, ओंकार, विजय चंद्र रहे।संचालन डॉ. अमित त्रिपाठी ने किया। स्वागत क्लब अध्यक्ष मंदीप श्रीवास्तव, संयोजन अनुराग अस्थाना ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।