Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRole of Public Relations in Kumbh Mela 2025 Management Discussed at Mahatma Gandhi International Hindi University

महाकुम्भ में जनसंपर्क की भूमिका पर डाली रोशनी

Prayagraj News - महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के प्रयागराज केंद्र पर महाकुम्भ 2025 के प्रबंधन में जनसंपर्क की भूमिका पर विशेष व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. अमित मालवीय ने कहा कि जनसंपर्क विभाग का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 21 April 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ में जनसंपर्क की भूमिका पर डाली रोशनी

झूंसी। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के प्रयागराज केंद्र पर महाकुम्भ 2025 के प्रबंधन में जनसंपर्क की भूमिका विषय पर विशेष व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे के डॉ. अमित मालवीय ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से मिली जनता की आवश्यकताओं और उनसे संबंधित सूचनाओं को प्रशासन तक पहुंचाना ही जनसंपर्क विभाग का कार्य है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ आयोजन के दौरान सुगम गतिशीलता सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा, विकास परियोजनाएं शुरू की गई थीं। महाकुम्भ केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि एक सामाजिक-सांस्कृतिक परिघटना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज के अकादमिक निदेशक प्रो. अखिलेश दुबे ने कहा कि जनसंपर्क का महत्व हम सबके जीवन में है। स्वागत वक्तव्य स्त्री अध्ययन विभाग की सह आचार्य डॉ. सुप्रिया पाठक ने दिया। कार्यक्रम का संचालन जनसंचार विभाग के डॉ. अख्तर आलम एवं आभार ज्ञापन सह-आचार्य डॉ. आशा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. मिथिलेश कुमार तिवारी, डॉ. यशार्थ मंजुल, डॉ सत्यवीर, डॉ विजया सिंह, डॉ. सुरभि विप्लव सहित अनेक शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें