रोड सेफ्टी की निगरानी के लिए तय हुई जिम्मेदारी
प्रयागराज में महाकुंभ के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड को रोड सेफ्टी और इंटरलॉकिंग कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मार्गों के लेपन और मरम्मत का कार्य विभिन्न अवर अभियंताओं और सहायक अभियंताओं...
प्रयागराज। पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड को महाकुम्भ के अंतर्गत रोड सेफ्टी व पटरी पर इंटरलॉकिंग कार्य व डिवाइडर पेंटिंग के कार्यों के रखरखाव व निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिजर्व पुलिस लाइंस परिसर के अंदर मार्गों के लेपन का कार्य देखने की जिम्मेदारी अवर अभियंता रणधीर सिंह व राजेंद्र कुमार तिवारी के साथ सहायक अभियंता मनोज कुमार व मोहम्मद अरशद देखेंगे तो महात्मा गांधी मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य अवर अभियंता संजीव कुमार मौर्य व राजेंद्र कुमार के सहयोग के लिए समरजीता सोनकर व मनोज कुमार की तैनाती की गई है। अवर अभियंता राजेश कुमार मौर्य, अनूप सिंह, श्रवण कुमार पांडे धूमनगंज व पीपलगांव मार्ग पर लेपन व थर्मोप्लास्टिक का कार्य देखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।