Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRoad Repairs Begin in Prayagraj s Salori Ahead of Dadhikando Fair

पाटे गए सलोरी के गड्ढे, समतलीकरण को चला रोड रोलर

प्रयागराज के सलोरी में सोमवार को सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हुआ। प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने दधिकांदो मेले से पहले सड़कों की मरम्मत शुरू की। मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान लेने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 2 Sep 2024 09:41 PM
share Share

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। सलोरी में बदहाल सड़कों की मरम्मत का काम सोमवार को शुरू हो गया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने दधिकांदो मेले से पहले यहां की सड़कों की मरम्मत शुरू करा दी। इस इलाके की बदहाल सड़कों पर आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर का जब मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया तो सोमवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच नगर निगम और पीडीए टीम ने काम शुरू करा दिया।

आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में जिस मार्ग की फोटो प्रकाशित की थी, वहां गिट्टी डाली गई। गड्ढे पाटे गए और रोड रोलर से समतल किया गया। चौड़ी हो रही है सड़क के दोनों किनारे नालियों का काम पूरा करने की भी गति बढ़ाई गई है। सभी कामों के लिए पहले अधिक मजदूर लगाए गए हैं। इनके अलावा क्षेत्र के अन्य दो मार्गों पर भी सुबह से रात तक रोड मरम्मत का काम होता रहा। क्षेत्र में कम से कम तीन दर्जन स्ट्रीट लाइट मरम्मत की गईं। पीडीए और नगर निगम के इंजीनियर पूरे दिन कामों का निरीक्षण करते रहे।

दावा किया जा रहा है कि सात सितंबर को दधिकांदो मेले से पहले क्षेत्र की उन सड़कों की मरम्मत पूरी कर दी जाएगी, जहां से चौकियां निकलती है। सलोरी के पार्षद राजू शुक्ला ने बताया कि पीडीए और नगर निगम ने रविवार को ही कुछ काम किया था लेकिन अब सभी कामों की गति बढ़ाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें