आरओ-एआरओ भर्ती: सत्यापन में 91 प्रतिशत रही उपस्थिति
Prayagraj News - लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) 2017 भर्ती में सफल अभ्यर्थियों के पहले चरण का सत्यापन गुरुवार को पूरा हो गया। पहले चरण में राजस्व परिषद तथा लोक सेवा आयोग में रिक्त...
लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) 2017 भर्ती में सफल अभ्यर्थियों के पहले चरण का सत्यापन गुरुवार को पूरा हो गया। पहले चरण में राजस्व परिषद तथा लोक सेवा आयोग में रिक्त आरओ-एआरओ के पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया। दो दिन चले सत्यापन में 81 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। इनमें से 74 शामिल हुए। जो कुल अभ्यर्थियों का 91 प्रतिशत है।
कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन के बावजूद 91 प्रतिशत अभ्यर्थियों के सत्यापन में शामिल होने से आयोग के अफसर उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें इतनी ज्यादा उपस्थिति का अनुमान नहीं था। सचिव जगदीश ने बताया की जिन सात अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन नहीं हो सका है, उन्हें दूसरा मौका दिया जाएगा। इनमें से छह ऐसे हैं, जो लोक सेवा आयोग में रिक्त पदों के लिए सफल हुए हैं तो राजस्व परिषद के लिए सफल एक अभ्यर्थी भी सत्यापन में शामिल नहीं हो सका। सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए अभ्यर्थियों के बीच निश्चित दूरी रखते हुए सत्यापन कराया गया।
एक जून से फिर होगा सत्यापन
आरओ-एआरओ 2017 में उत्तर प्रदेश सचिवालय में रिक्त आरओ, एआरओ, एआरओ लेखा तथा आरओ हिन्दी और उर्दू के 582 पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन एक जून से शुरू होगा, जो छह जून तक चलेगा। यह सत्यापन का दूसरा चरण होगा, जिसका कार्यक्रम आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।