Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRising Theft Cases at Prayagraj Junction During Festival Season

त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ के साथ चोर सक्रिय, सीओ का सामान चोरी

प्रयागराज जंक्शन पर त्योहारों के दौरान चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। सीओ विजय प्रताप यादव का मोबाइल, राहुल दहूजा का ट्रॉली बैग और ज्ञान सागर गुप्ता का मोबाइल चोरी हो गया। पुलिस ने जीआरपी में कई मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 2 Nov 2024 10:59 AM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। केस एक-बांदा जिले में तैनात सीओ विजय प्रताप यादव महाकुम्भ में ड्यूटी के लिए ट्रेन से प्रयागराज आए थे। 19 अक्तूबर को इंटरसिटी ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर किसी ने उनके जेब से मोबाइल गायब कर दिया। अगले दिन प्रयागराज जीआरपी ने मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज की।

केस दो-गया, बिहार के राहुल दहूजा 21 अक्तूबर को दिल्ली से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से बिहार जा रहे थे। रास्ते में किसी ने उनका ट्रॉली बैग गायब कर दिया। कपड़े और मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान थे। उन्होंने प्रयागराज जीआरपी ने एफआईआर कराई है।

केस तीन-देवरिया के रहने वाले ज्ञान सागर गुप्ता दादर एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे। इस बीच किसी ने उनका मोबाइल गायब कर दिया। ज्ञानपुर रोड ट्रेन पहुंचने पर चोरी की जानकारी हुई। 18 अक्तूबर को उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

केस चार-गुजरात के रहने वाले महेश यादव प्रयागराज जंक्शन पर दिल्ली जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। 19 अक्तूबर को जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने से पहले वह पानी लेने के लिए चले गए। इस बीच किसी ने उनका बैग गायब कर दिया।

ये कुछ मामले बानगी भर है। त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ ही चोरों के गिरोह सक्रिय हो गए हैं। प्रयागराज जंक्शन से लेकर ट्रेनों तक में यात्रियों के सामान चुराने की घटनाएं बढ़ गई हैं। पलक झपकते ही सामान गायब हो जा रहा है। प्रयागराज जंक्शन पर सीओ का मोबाइल भी चोरों ने उड़ा दिया। सीओ जैसे कई यात्री सामान गायब होने के बाद प्रयागराज जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराए हैं। चोरों पर शिकंजा कसने के लिए जीआरपी और आरपीएफ ने सघन चेकिंग बढ़ा दी है। सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। हाल ही में पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का खुलासा भी किया लेकिन इसके बाद भी चोरी की घटनाएं नहीं रुक रहीं है। बिहार, दिल्ली और मुम्बई रूट से आने वाले यात्री रोज शिकार बन रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें