Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRising Demand for Holi Supplies Amid Price Hikes in Prayagraj Market

700 से 900 का हुआ बादाम, काजू एक हजार के पार

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान सामान की कमी के बाद अब होली की तैयारी शुरू हो गई है। ड्राई फ्रूट्स, सरसों का तेल और रिफाइंड की बिक्री बढ़ी है, हालाँकि पिछले साल की तुलना में कीमतें 20-30% तक बढ़ गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 7 March 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
700 से 900 का हुआ बादाम, काजू एक हजार के पार

प्रयागराज। महाकुम्भ के दौरान जहां वाहनों के प्रवेश की बाधा के कारण बाजारों में सामान का स्टॉक कम हो रहा था तो वहीं अगले हफ्ते होली को देखते हुए अब रौनक बढ़ गई है। ड्राई फ्रूट्स, सरसों का तेल, रिफाइंड और मैदा जैसी खाद्य सामग्री की बिक्री बढ़ गई है। पिछले साल की तुलना में इस बार 20 से 30 फीसदी तक सामान महंगे हुए हैं, लेकिन खरीदारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। थोक बाजार में बादाम 700 रुपये प्रति किलोग्राम और फुटकर बाजार में 900 से 950 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। पिछले वर्ष होली के वक्त थोक बाजार में कीमत 550 रुपये के आसपास थी और फुटकर बाजार में 700 से 750 रुपये प्रति किलो थी। इस बार काजू एक हजार रुपये प्रति किलो हो गया है। जबकि फुटकर बाजार में पिछले साल 850 रुपये किलो काजू बिक रहा था। दुकानदारों का कहना है कि जनवरी और फरवरी में दाम बढ़े थे, क्योंकि आवक नहीं थी। लेकिन 26 फरवरी से लगातार हालात सामान्य होने के कारण धीरे-धीरे स्टॉक की उपलब्धता हो गई है। ऐसे में फुटकर और थोक दोनों मूल्यों में कमी आई है। इस बार सरसों का तेल 155 रुपये थोक में तो 162 से 170 रुपये प्रति लीटर फुटकर बाजार में, रिफाइंड ऑयल 165 रुपये लीटर थोक में तो 180 रुपये लीटर तक फुटकर बाजार में आ गया है। मैदा इस बार 40 रुपये किलो है, जो पिछले साल 30 रुपये किलो था, सूची 42 रुपये किलो है।

दुकानों पर अब सामान आने लगा है। कुछ चीजों की कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन हालात अब सामान्य होने लगे हैं। होली पर लोग खरीदारी के लिए आएंगे।

- नीरज, कर्नलगंज

मैदा, सूजी और रिफाइंड ऑयल की कीमतें पिछले साल से आंशिक बढ़ी हैं। बाजार में लंबे समय से सामान नहीं था। अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है।

- सुनील गुप्ता, तेलियरगंज

अब होली की तैयारी शुरू हो गई है। अभी बाजार में वो रौनक नहीं है, लेकिन रविवार के बाद से एक बार फिर तेजी आने की उम्मीद है।

- राजू केसरवानी, अल्लापुर

अब सामान आने लगा है। सभी सामान आने लगे हैं। होली के अवसर अवसर पर खरीदारी की उम्मीद है। तेल रिफाइंड और मैदा की अधिक मांग होगी।

- राकेश कुमार, कटरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें