Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRising Cyber Fraud in Trains Passenger Loses 63 000 After Mobile Theft

ट्रेन में मोबाइल चोरी करके बैंक खाता किया खाली

Prayagraj News - प्रयागराज में ट्रेनों में साइबर ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं। मुंबई के एक यात्री ने अपनी चाची के निधन पर जौनपुर यात्रा के दौरान ट्रेन में सोते समय मोबाइल खो दिया। बाद में पता चला कि उसके मोबाइल चोरी करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 11 Jan 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रेनों में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ट्रेनों में सक्रिय साइबर ठग मोबाइल चोरी करने के बाद यात्री का बैंक खाता भी खाली कर रहे हैं। मुंबई के लालचंद्र अर्जुन प्रसाद शर्मा ने मोबाइल चोरी और साइबर अपराध का प्रयागराज जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस को बताया कि वह मुंबई में रहते हैं। कुछ दिन पहले चाची का देहांत होने पर परिवार के साथ जौनपुर आए थे। मुंबई के लिए छिवकी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी। बनारस-एलटीटी ट्रेन से वह यात्रा कर रहे थे। इस बीच ट्रेन में वह सो गए। किसी ने उनका मोबाइल गायब कर दिया। थोड़ी देर बाद मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। वह परेशान हो गए। मुंबई पहुंचने के बाद पता चला कि उनका मोबाइल चोरी करने के बाद ऑनलाइन उनके बैंक खाते से 63 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें