बिना बड़े ऑपरेशन के गंभीर बीमारियां को सफल इलाज
Prayagraj News - प्रयागराज में एसआरएन में इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी तकनीक से गंभीर बीमारियों का इलाज बिना बड़े ऑपरेशन के किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में छोटी सुई या कैथेटर का उपयोग होता है, जिससे मरीज जल्दी स्वस्थ होते...

प्रयागराज, संवाददाता। एसआरएन में गंभीर बीमारियों का बिना बड़े ऑपरेशन के बेहत इलाज की सुविधा इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी के जरिए संभव हो गई है। इस अत्याधुनिक तकनीक से मरीज कम दर्द, जोखिम के साथ जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं। रेडियोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. अर्जुमंद जहां के अनुसार इस तकनीक से एक छोटी सुई या कैथेटर (पतली नली) के माध्यम से समस्या वाले हिस्से तक पहुंचकर इलाज करते हैं, जिससे मरीज को बड़े ऑपरेशन से छुटकारा मिल जाता है। यह प्रक्रिया पारंपरिक ऑपरेशन की तुलना में अधिक सुरक्षित है। इस तकनीक से अब तक 13,000 से अधिक मरीजों को इलाज किया जा चुका है। इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ.पुशन शर्मा के अनुसार इस तकनीक से ब्लड वैसल ब्लॉकेज, लिवर, किडनी, कैंसर व प्रसूति रोग का बिना बड़े ऑपरेशन के उपचार किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा ने कहा कि यह तकनीक न केवल अधिक सुरक्षित और प्रभावी है बल्कि जटिलताओं को भी काफी हद तक कम कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।