कार की चपेट में आकर सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत
Prayagraj News - थरवई थाने के सामने एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर लोक सेवा आयोग के सेवानिवृत्त कर्मचारी जोखू लाल शर्मा की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। परिजन और पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया,...

थरवई थाने के सामने कार की चपेट में आकर लोक सेवा आयोग के सेवानिवृत्त कर्मचारी कि मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थरवई थाने के जगदीशपुर पूरे चंदा गांव के मजरा चक ठाकुर राम माधवपुर के 70 वर्षीय जोखू लाल शर्मा लोक सेवा आयोग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त थे। रविवार देर रात थरवई थाने के पास मितई का पूरा गांव में साइकिल से परिचित से मिलने गए थे। लौटते समय थरवई थाने के सामने तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस के साथ परिजन भी पहुंचे और अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।