केंद्रीय अस्पताल के प्रबंधन को शोध टीम ने सराहा
Prayagraj News - रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की एक शोध टीम ने 100 बेड के केंद्रीय अस्पताल का दौरा किया। टीम की प्रमुख डॉ़ संगीता साहू ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई, ओपीडी,...
मेला के सेक्टर दो में 100 बेड के केंद्रीय अस्पताल के चिकित्सकीय प्रबंधन पर शोध संबंधी जानकारी के लिए रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम अस्पताल पहुंची। प्रदेश के नगरीय विकास विभाग की ओर से गठित शोध टीम की प्रमुख व लखनऊ विवि की प्रोफेसर डॉ़ संगीता साहू ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा। केंद्रीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ मनोज कौशिक ने बताया कि चार सदस्यीय टीम ने 100 बेड के अस्थायी अस्पताल के संचालन की प्रक्रिया को जाना। शोध टीम की प्रमुख डॉ़ संगीता ने अस्पताल की पुस्तिका में टिप्पणी लिखते हुए चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई, ओपीडी, ऑपरेशन, आईसीयू और एआई को सराहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।