महाकुम्भ की आस्था पर करेंगे शोध
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान के शिक्षक और शोधार्थी महाकुंभ की दार्शनिकता, ऐतिहासिकता और आस्था पर शोध करेंगे। शनिवार को उन्होंने मेला क्षेत्र का भ्रमण...
प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान के शिक्षक, शोधार्थी महाकुम्भ की दार्शनिकता, ऐतिहासिकता और आस्था विषय पर शोध करेंगे। इसके तहत शनिवार को टीम ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।
इस प्रोजेक्ट में निर्देशन कर रहे संस्थान के निदेशक प्रो. राकेश सिंह एवं समन्वयक डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सांस्कृतिक मूल्यों, धार्मिक विरासत और वर्तमान जीवन शैली से किस प्रकार आज का युवा प्रभावित हो रहा है? इस पर विशेष अध्ययन किया जाएगा।
शनिवार को सुबह 11 बजे से संस्थान के समन्वयक डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षकों और शोधार्थियों के दल ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। विभिन्न व्यक्तियों से संवाद किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. तोषी आनंद, दिव्यांश सिंह, विनोद सिंह, दीपचंद, अंकित सिंह, अर्जुन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।