Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRepairs at SRN Hospital Trauma Center Cause Patient Disturbance in Prayagraj

ट्रामा सेंटर के हॉल में हो रहा मरीजों का इलाज

प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में एसी और बेड की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है। वार्ड नंबर तीन और चार के 20 मरीजों के बेड हॉल में लगाए गए हैं। जिनमें 8 मरीज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 23 Nov 2024 10:57 AM
share Share

प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सेंट्रल एसी व बेड की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके चलते मरीजों को परेशानी हो रही है। दूसरी और तीसरी मंजिल पर स्थित वार्ड नंबर तीन और चार के मरीजों के बेड हॉल में लगा दिए गए हैं। वार्ड में बेड लगा रहने से ऑक्सीजन सर्पोट रहता है। लेकिन बाहर हॉल में मरीजों को यदि ऑक्सीजन की जरूरत पड़े तो परेशानी होती है। ट्रामा सेंटर के वार्ड नंबर तीन और चार वार्ड में भर्ती 20 मरीजों के बेड को बाहर कर दिया गया है। इसमें 8 मरीज सड़क दुर्घटना में घायल हैं।प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय सक्सेना के अनुसार ट्रामा सेंटर में 50 और अन्य वार्डों के 300 बेड की मरम्मत की जानी है। इस बारे में अधीक्षक ने संबंधित एजेंसी को जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें